








बीकानेर abhayindia.com बीएसएनएल से सेवानिवृत्त कर्मचारी नथमल सेवग (नत्थू महाराज) ने आज प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए सहायता राशि का चेक जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम को सौंप कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।
उनके दोहिते उमेश भोजक ने बताया कि मेरे नाना देश की युवा पीढ़ी के प्रेरणा स्त्रोत हैं। वे हमेशा ही सेवा कार्यो में आगे रहते हैं। इसी सेवा क्रम को आगे बढ़ाते हुवे आज प्रधानमंत्री सहायता कोष में 11 हजार 111 रुपये व मुख्यमंत्री सहायता कोष में 5555 रुपये का चेक कलक्टर को सौंपा है। साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की है कि देश आज जिस संकट की घड़ी से जूझ रहा हैं, इसे देखते हुए अपना योगदान निभाएं।
राजस्थान में 15 मई से शुरू होगा गर्मी का “लॉकडाउन”!
आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए मुख्यमंत्री की पहली, पास की नई व्यवस्था लागू होगी
राजस्थान में कोरोना की मॉर्निंग रिपोर्ट में 84 नए पॉजीटिव केस, उदयपुर में सबसे ज्यादा…





