








भरतपुर। लॉकडाउन के चलते मजदूरों के पलायन ने रविवार को दो राज्यों की पुलिस में भिड़ंत करा दी। राजस्थान पुलिस कुछ मजदूरों को यूपी में प्रवेश कराना चाहती थी इस पर यूपी पुलिस और राजस्थान पुलिस आपस में उलझ गई।
मथुरा जिले के रारह बॉर्डर से बिना रजिस्ट्रेशन के जा रहे प्रवासी मजदूरों को यूपी पुलिस के रोकने से चल रही तनातनी रविवार को विवाद में बदल गई। यूपी की जाजमपट्टी चौकी की ओर लगी बैरिकेड्स को उद्योगनगर पुलिस के हटाकर फेंकने से सुबह के समय दोनों जिलों की पुलिस आमने-सामने हो गई। विवाद बढऩे पर यूपी पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उद्योगनगर थाना अधिकारी के व्यवहार को लेकर नाराजगी जताई।
बीकानेर में कोरोना पॉजीटिव महिला की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली, तीन दर्जन क्वारेंटाइन…
कुछ लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर हाथों में लाठी डंडे लेकर राजस्थान की तरफ से आये और बॉर्डर पर लगे बैरियर को हटाने लगे। इस पर वहां मौजूद जाजमपट्टी चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने इसका विरोध किया तो वहां दोनों तरफ से झगडे की स्थिति पैदा हो गयी।
*मथुरा से बड़ी खबर*
*लॉकडाउन: राजस्थान और यूपी के बॉर्डर पर दोनों राज्यों की पुलिस भिड़ी, बैरियर को तोड़ा*
लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश और राजस्थान का मथुरा बॉर्डर जंग का मैदान बन गया। यहां दोनों प्रदेशों की पुलिस के बीच रविवार को भिड़ंत हो गईl pic.twitter.com/jns4UcqjOC
— vinod kumar (@vinodku76618782) May 10, 2020
इसी बीच वहां मौजूद राजस्थान पुलिस और यूपी पुलिस के बीच झगड़ा शुरू हो गया। इस झगड़े में चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह सहित 2 पुलिस कर्मियों के चोट लग गयी। इस बात की जानकारी तत्काल मथुरा के आला अधिकारियों को दी गयी । जिस पर एसएसपी गौरव ग्रोवर व डीएम सर्वज्ञ राम मिश्रा मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। वहीं भरतपुर के पुलिस अधिकारी हैदर अली भी बॉर्डर पर आ गए।
हमला करने का लगाया आरोप
बॉर्डर पर जब सीओ शहर हवा सिंह समझाइश कर रहे थे तब यूपी पुलिस ने राजस्थान पुलिस पर हमला करने तक का आरोप लगाया। यूपी के एसआई अनुज कुमार ने अंगुली में चोट दिखाते हुए कहा कि सीओ साहब यह आप के निर्देश में हुआ है और नहीं हुआ है तो आपकी गलती है।






