Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर में कोरोना पॉजीटिव महिला की कॉन्‍टेक्‍ट हिस्‍ट्री खंगाली, तीन दर्जन क्‍वारेंटाइन...

बीकानेर में कोरोना पॉजीटिव महिला की कॉन्‍टेक्‍ट हिस्‍ट्री खंगाली, तीन दर्जन क्‍वारेंटाइन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में रविवार को सामने आए कोरोना पॉजीटिव केस के मामले में चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम महिला मरीज की कॉन्‍टेक्‍ट हिस्‍ट्री खंगाल रही है। इस बीच, खबर मिली है कि उक्‍त महिला मरीज के संपर्क में आने की संभावनाओं को देखते हुए करीब तीन दर्जन लोगों को क्‍वारेंटाइन करने की तैयारी तेज हो गई है।

सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि कोलायत तहसील के गांव नोखा दैया में करीब पंद्रह सौ लोगों की आबादी है। पॉजीटिव आई महिला के कॉन्‍टेक्‍ट में आए लोगों में उनके परिवारजन व आस-पास के करीब तीन दर्जन लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। अब इन्‍हें क्‍वारेंटाइन करने की तैयारी की जा रही है।

आपको बता दें कि रविवार को जिले की कोलायत तहसील के गांव नोखा दैया निवासी 38 वर्षीया एक महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। यह महिला पिछले लम्बे समय से बीमार बताई जा रही है। इस बीच रूटीन चेकअप के लिए उसे 8 मई को पीबीएम अस्पताल लाया गया, जहां उसे ‘के वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। कोरोना जांच पॉजीटिव आने के बाद उसे “डी” वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। इस मामले के साथ ही बीकानेर में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की कुल संख्‍या 39 हो गई है। इनमें एक मरीज की पूर्व में मौत हो चुकी है, जबकि अन्‍य स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

By- Suresh Bora

Arham English Academy Bikaner
Arham English Academy Bikaner

गृह स्थान के लिए पैदल न निकलें श्रमिक, सरकार कर रही ट्रेन-बस की व्यवस्था – सीएम गहलोत

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular