








बीकानेर abhayindia.com जहां संपूर्ण विश्व में लॉकडाउन है तथा कोरोना महामारी से लोग डरे हुए हैं इन विषम परिस्थितियों में आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल के विद्यार्थियों एंव टीचर्स ने ऑनलाइन मदर्स डे मनाया। प्री प्राइमरी, प्राइमरी मिडिल कक्षा के विद्यार्थियों ने अपनी ऑनलाइन कक्षाओं में मदर्स डे पर अपनी माताओं के प्रति अपने सम्मान को प्रकट किया।
आरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वामी आर एन उच्च माध्यमिक विद्यालय एन एन आर एस वी उच्च माध्यमिक विद्यालय राष्ट्रीय पब्लिक माध्यमिक विद्यालय बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय एवचं एमजेपी युगांतर इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों ने मदर्स डे मनाया। इस अवसर पर ऑनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में 2000 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के साथ भाग लिीया।
बीकानेर : पार्षद सुधा के नेतृत्व में हर्ष बंधुओं ने थाने में लगाई सैनेटाईजर मशीन
मां को सम्मान प्रधान करने वाली विभिन्न कविताओं का वाचन विद्यार्थियों द्वारा किया गया। अपनी माता के बारे में विद्यार्थियों ने अपनी विभिन्न कल्पनाओं को कार्ड मेंकिंक एवं पोस्टर के माध्यम से कागज पर उकेरा। स्लोगन भी माध्यम बना विद्यार्थियों की भावनाओं को प्रकट करने का।
बीकानेर में कोरोना पॉजीटिव का एक और केस आया सामने, कोलायत के…
छात्राओं ने अपनी माताओं का सिंगार भी किया। वन मिनट शो के माध्यम से भी नन्हे विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के साथ इस गेम का आनंद उठाया। माता और संतान दोनों ने मिलकर रैपिड फायर गेम में एक दूसरे के प्रति अपनी जानकारी को बड़े ही सहज ढंग से ऑनलाइन गेम शो में रखा।
मुख्यमंत्री गहलोत ने इसलिए की 50 देशों में रहने वाले प्रवासियों से बात, रखी ये पेशकश…
गीत भी माध्यम बने अपनी माता के प्रति सम्मान प्रकट करने का। कुछ बड़े बच्चों ने लॉकडाउन के समय अपनी मां के साथ बिताए विशेष पलों को भी विस्तार से साझा किया। विद्यार्थियों के साथ अपनी माताओं ने भी विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया। माताओं ने अपने पुत्र-पुत्रियों द्वारा बनाए गए ब्रेकफास्ट का आनंद भी उठाया। आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल्स की एजुकेशन विंग डायरेक्टर निधि ने आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स की स्थाना के समय स्वर्गीय कौशल्या देवी के मातृतुल्य योगदान एवं बालक बालिकाओं के प्रति अपने स्नेह को याद किया।
गृह स्थान के लिए पैदल न निकलें श्रमिक, सरकार कर रही ट्रेन-बस की व्यवस्था – सीएम गहलोत
मदर्स डे के अवसर पर आयोजित इस विशेष आयोजन का संपूर्ण संचालन आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल के सीईओ आदित्य स्वामी ने किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं के नामों की भी घोषणा की जाएगी उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।
आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी सुभाषा स्वामी ने भी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के नाम अपने संदेश में माता को जीवन की पहली पाठशाला बताते हुए माता द्वारा प्रदान संस्कारों से विद्यार्थी के जीवन पर पडऩे वाले प्रभाव और सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को भी बताया। मास्क लगाए रखने तथा स्वच्छता को अपनाने पर आपने विशेष महत्व दिया।
आपने अपने संदेश में सभी माताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया और उनसे अनुरोध किया की आप ही के हाथ में देश का भविष्य है अत: विद्यार्थियों को सुसंस्कृत एंव देश हित में चिंतन करने वाला नागरिक बनाने मैं माताएं अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।





