








बीकानेर Abhayindia.com कोरोना महामारी के बीच रोटरी क्लब की ओर से डॉ. संजय कोचर की प्रेरणा से चिकित्सा कर्मवीरों के लिए COVID-19 की जांच में उपयोगी दो टेस्टिंग बूथ एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शैतान सिंह राठौड़ को सुपुर्द किए गए है। इस दौरान पीडीजी अरूण प्रकाश गुप्ता, अध्यक्ष विकास केली, सचिव हरीश कोठारी, मुकेश कुलरिया, कुणाल कोचर, किशन मूंदड़ा, आरपी बालेचा एवं सुनील सारडा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. संजय कोचर ने टेस्टिंग बूथ की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए रोटरी के कार्यो की सराहना की। इस मौके पर उप प्राचार्य डॉ रंजन माथुर, डॉ सुरेन्द्र वर्मा एवं डॉ बाबूलाल भी उपस्थित थे। दोनो टेस्टिंग बूथ का उपयोग माहेश्वरी धर्मशाला में बने क्वारेंटाइन सेन्टर पर नियमित रुप से किया जायेगा। उक्त बूथ के उपयोग से कोरोना कर्मवीरों को संक्रमण का खतरा कम रहेगा। उक्त बूथ को बनाने में रोटेरियन साथी मुकेश कुलरिया का विशेष सहयोग रहा।





