








बीकानेर abhayindia.com उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आज सर्किट हाउस बीकानेर में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में किये जा रहे कार्यों तथा व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
जिले में बाहर से आने वाले श्रमिकों तथा प्रवासी लोगो की संख्या आने वाले दिनों में बढ़ने वाली है, इस संबंध में मंत्री भाटी ने अधिकारियों तथा चिकित्सा विभाग की टीम को भी निर्देशित किया की हमें इस संबंध में पहले से ही सभी तैयारियां करनी चाहिए जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
बीकानेर : ठेके से लाखों रुपए की शराब उड़ा ले गये चोर
मंत्री भाटी ने कहा की ग्रामीणों को नरेगा का काम जल्दी मिले इसके लिए पंचायत स्तर पर नरेगा कार्यो की स्वीकृतियां निकालने के निर्देश जिला कलेक्टर को दिए। किसानों की फसल समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए राज्य सरकार द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से गांवो में जो खरीद केंद्र स्वीकृत किये गए है जिससे किसान गांव के नजदीक अपनी फसल को सरकारी समर्थन मूल्य पर बेच सके, उन सभी सेंटर्स को तुरंत चालू किया जाए।
बीकानेर : कोरोनो के साथ-साथ अब पुलिस को करना होगा गर्मी से भी दो-दो हाथ…
गर्मियों का समय है पानी की किल्लत का सामना शहरी तथा ग्रामीण अंचल के लोगों को नही करना पड़े इसके लिए बिजली तथा पानी की उचित व्यवस्था रहे इसकी निगरानी हमे करने की आवश्यकता है, जिस हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए। क्ले की माइंस पर कार्य प्रारंभ करवाया जाए जिससे आस पास के गांवों में रहने वाले लोगो को रोजगार मिल सके ।
कोरोना को हराना है : बीकानेर में अब बाहर से आने वालों पर रहेगी पैनी निगाहें…
उच्च शिक्षा मंत्री ने किया कोरोना यौद्धाओं का सम्मान, ’हैल्पिंग हैण्ड कोविड-19’ गंगाशहर ने उपलब्ध कराया सूखा राशन
इस अवसर पर जिला कलेक्टर बीकानेर कुमारपाल गौतम, पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डॉ. शैतान सिंह राठौड़, ADM प्रशासन AH गौरी, अधीक्षक PBM हॉस्पिटल डॉ. मोहम्मद सलीम सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे ।
बीकानेर : प्लेनेट ऑफ कॉमर्स की शुरू होगी ऑनलाइन क्लासेज, ऐसे होगा पंजीकरण
पीबीएम के कोरोनावीरों के लिए आखिर पहुंचा नाश्ता-पानी…
मज़दूर है वो…





