








जयपुर/बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान में कोरोना संक्रमित (Corona in Rajasthan) मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के बीच आज सुबह 36 नए संक्रमित केस सामने आए हैं। इनमें कोटा में 18, जयपुर में 13, झालावाड़ में 4 और भरतपुर में 1 संक्रमित केस मिला है। इसके साथ ही प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दो हजार तक पहुंच गया है, जबकि अब तक 30 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
इधर, बीकानेर में कल रात 100 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब क्वारेंटाइन सेंटरों में रह रहे 136 लोगों के सैम्पल दुबारा जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट आज दोपहर या शाम तक आएगी। इस रिपोर्ट के बाद ही यहां कोरोना को लेकर तस्वीर काफी हद तक साफ होने की संभावना है। सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा के अनुसार, बीकानेर में पॉजीटिव से नेगेटिव मरीजों का आंकड़ा 34 हो गया है।
आपको बता दें कि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज एवं पीबीएम अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने कोरोना मरीजों को ठीक करके जो परिणाम पेश किया है, उससे पूरे प्रदेश के मेडिकल कॉलेज एवं सरकार के प्रतिनिधि भी उत्साहित है। अच्छे परिणाम के कारण ही यहां पर बीकानेर संभाग के अलावा सीकर व नागौर के सैम्पल यहां जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एपिडियोमोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़ के अनुसार, गुरुवार को 950 स्वास्थ्य दलों ने देसलसर, गंगाशहर रामरतन कोचर सर्किल क्षेत्र, पाबूबारी, नयाशहर थाना क्षेत्र में 48 हजार 446 घरों का सर्वे कर 2 लाख 84 हजार 824 लोगों की स्क्रीनिंग की।

PETA INDIA CALLS ON DIRECTOR GENERALS OF POLICE TO BOOK COMPANION ANIMAL DESERTERS
बीकानेर संभाग में सिंथेसिस का एक और नवाचार, ऑनलाइन कक्षाएं हो गई शुरू





