








बीकानेर Abhayindia.com पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने कहा है कि वर्तमान में पूरे विश्व में जो कोरॉना बीमारी महामारी के रूप में फैली है उससे बचाव के लिए सभी बीकानेर वासियों को सावधान रहने की तथा सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की जरूरत है। घर से बाहर जरूरी कार्य से ही निकले ज्यादातर समय घर में ही बिताएंं। भाटी ने इस कोरोनाकाल में आमजन का सहयोग करने वाली संस्थाओं, समाजसेवियों और मेडिकल स्टाफ द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना करते हुए राज्य सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन की पालना करने की भी बात कही है।
बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकिशन आचार्य ने बताया कि पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने जो भी सामाजिक, धार्मिक, धर्मार्थ, पुन्यार्थ, संस्थाएं जरूरतमंद लोगों को खाना खाने की सुविधा के पैकेट, पशुओं के लिए चारा, पक्षियों के लिए दना पानी का सराहनीय कार्य कर रही है। पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने आज जैमलसर स्थित “मधुबन” निवास से वीडियो कॉल के जरिए धरणीधर महादेव मंदिर में चल रही भोजन व्यवस्था एवं तैयार हुए 2500 खाने के पैकेट का मुआयना किया।
इस मौके पर उन्होंने धरणीधर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से संवाद किया तथा लोकायन के गोपाल सिंह, राजेश चुरा, रामेश्वर भाटी, दुर्गाशंकर आचार्य, अनिल आचार्य, आनंंद जोशी जैसे युवा समाजसेवियों को उनके निस्वार्थ योगदान के लिए धन्यवाद दिया। पूर्व मंत्री ने उन लोगों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष एवं जिला कलेक्टर के माध्यम से कोराना से लड़ने के लिए राशि प्रदान की है।
बीकानेर : रिपब्लिक भारत के संपादक गोस्वामी के खिलाफ शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने दर्ज कराया मामला
Corona Positive Case In Rajasthan : 47 नए केस, जयपुर के बाद अब जोधपुर-नागौर ने बढ़ाई चिंता…





