








बीकानेर Abhayindia.com पीबीएम अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के लगातार ठीक होने से समूचे चिकित्सा जगत में पीबीएम के कोरोना योद्धाओं का नाम चमक रहा है। इस बीच खबर मिली है कि पीबीएम के दो कोरोना यौद्धाओं को नागौर का मोर्चा संभालने भेजा गया है, जहां संक्रमितों की तादाद लगातार बढ रही है।
एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शैतानसिंह राठौड़ ने बताया कि नागौर में कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़ें के मद्देनजर सरकार के निर्देश पर कॉलेज के औषध विभाग के सह-आचार्य डॉ. विजय तुन्दवाल एवं डॉ. हरदेवाराम नेहरा को प्रशिक्षण देकर नागौर भेजा गया है।
कमजोर नहीं पडऩे देंगे मोर्चा : डॉ. मीणा
बीकानेर में कोरोना की रोकथाम के लिये पिछले महीनेभर से दौड़-धूप कर रहे सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा का कहना है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीकानेर को कोरोना मुक्त करने के लिये सजगता से काम किया है और अब कोरोना के खिलाफ मोर्चा कमजोर नहीं पडऩे देंगे। डॉ. मीणा ने बताया कि हमारी टीम का एक ही लक्ष्य है कि बीकानेर से कोरोना साफ हो जाये। इसके लिये शहर में छह जगहों पर क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। विजयवर्गीय ढाणी, रिद्धि-सिद्धि मैरिज गार्डन, कृषि विवि का किसान घर, गेस्ट हाउस, इंटरनेश्रल हॉस्टल एवं डागा पैलेस पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। अब तक 850 से अधिक लोगों को क्वारेंटाइन कराया जा चुका है। रविवार को दो मरीज पॉजिटिव आए थे, उन्हें पहले ही क्वारेंटाइन कराया जा चुका था। इन दोनों मरीजों के संपर्क में आए 134 लोगों को और क्वारेंटाइन कराया गया है।
सीएमएचओ मीणा ने बताया कि बीकानेर में अब तक 31 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में बीकानेर के दो और चूरू का एक और मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो गया। इस लिहाज से बीकानेर के आठ और मरीज ठीक हो गए। अब सुपर स्पेशलियटी सेंटर में बीकानेर के पांच और चूरू के दो मरीज उपचाराधीन है।
Bikaner : “धरती के भगवान” की मेहनत लाई रंग, आठ पॉजीटिव हुए ठीक, ये हैं PBM के वॉरियर्स…


Bikaner : “धरती के भगवान” की मेहनत लाई रंग, आठ पॉजीटिव हुए ठीक, ये हैं PBM के वॉरियर्स…





