








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र के लोहार कॉलोनी में एक महिला के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जब संदिग्धों की स्क्रीनिंग करने पहुंची तो उन्हें सहयोग नहीं मिला। इस दौरान मामला गर्माते देख स्वास्थ्यकर्मियों ने पुलिस को बुला लिया।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उनके साथ भी लोग गाली-गलौच व हाथापाई करने लगे। इस पर पुलिस एक युवक को अपनी गाडी में साथ ले गई। पता चला है कि यह युवक स्वास्थ्य विभाग की जांच पर सवाल उठा रहा था। इस दौरान माहौल गरमा गया। पुलिस ने जब युवक को पकड़ा तो घर की महिलाओं में शोर-शराबा शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी।





