








बीकानेर abhayindia.com केन्द्रीय संसदीय कार्य व भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री भारत सरकार अर्जुन राम मेघवाल ने आज बीकानेर क्षेत्र के भामाशाहों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात करते उन्हें कोविड-19 जैसी महामारी से लड़ने में सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया तथा आगे भी ऐसा करते रहने के लिए प्रेरित किया।
वीडियो वार्ता में मुख्य रूप से भारत के प्रमुख उद्योगपति व डीमार्ट के मालिक राधा किशन दमाणी, शिवरतन अग्रवाल (फना बाबू), शिवजी अग्रवाल (वृंद्धावन होटल), जयकिशन अग्रवाल, मोहन सुराणा, सुशील अग्रवाल, विनोद गोयल, नरेश चुग, शुभकरण बोथरा, सोहन लाल बैद, अनिरूध गोयल, पंकज गोयल, दीपक पारीक, मक्खनलाल अग्रवाल, पुष्पेंद्र सिंह, गोपीकिशन अग्रवाल, राजकुमार मूलचंदानी, बंसत नौलखा, गुमान सिंह राजपुरोहित, डॉ. एचपी व्यास, धनपत चौधरी, भगत हलवाई, राजेन्द्र अग्रवाल (रूपचन्द मोहनलाल), नवरत्न अग्रवाल, राजू अग्रवाल, अरूण रगंवाला, मागेराम गोयल, विजय कुमार पित्ती, हरिकिशन माली, जयचन्द लाल डागा, राजाराम धारणिया, रामचन्द्र अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, प्रकाश नवलखा, जय अग्रवाल व गोपाल अग्रवाल उपस्थित रहे।
बीकानेर में कम्युनिटी स्प्रेड के खतरे को कम करने के लिए 507 को किया क्वारंटाइन
मेघवाल ने राधा किशन दमाणी, जिन्होंने भारत के प्रमुख उद्योगपति के रूप में अपनी पहचान बनाई है का विशेष धन्यवाद दिया। दमाणी ने इस संकट की घड़ी में विशाल उदारता दिखाते हुए 100 करोड़ की धनराशि पीएम केयर्स फंड में तथा 55 करोड़ की धनराशि विभिन्न राज्यों को सहायता के रूप में प्रदान की है।
बीकानेर के श्रीडूगरगढ में मर्डर, बहनोई की हत्या कर साला हुआ फरार
दमाणी ने इसके अतिरिक्त बीकानेर के नगर निगम के सभी 80 वार्डों में भोजन व्यवस्था के लिए 1 करोड़ की मदद की है। दमाणी ने केन्द्रीय मंत्री के आह्वान पर आगे भी हर संभव सहायता उपलब्ध करने का आश्वासन दिया।
Bikaner Lockdown ने किया एसी, कूलर-पंखों का व्यवसाय लॉक…
Curfew In Bikaner : शहर के महाकर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में राशन और दूध को तरस रहे लोग
Bikaner Lockdown जमकर हो रही ‘जहरीले उत्पादों’ की कालाबाजारी, पकड़ में नहीं आ रहा कोई…!
Bikaner Lockdown भाजपा पार्षदों ने केन्द्रीय मंत्री को सुनाई अपनी पीड़ा, उपमहापौर ने भी…
Corona Fight Bikaner : बीकानेर में आई एक और सुकून देने वाली खबर, 39 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव…
कुछ इस वीडियो में दिखने वाले, तो कुछ ऐसे भी जिनके लिए ऐसे शब्द लिखने पड़े…..





