बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण आपदा के बीच गौशालाओं में पशुओं पर भी संकट मंडरा रहा है। इस बीच बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, राजेश बिन्नानी, रोग निदान सेवा समिति के भतमाल पेड़ीवाल आदि ने गंगा जुबली गौशाला के भट्टे वाली गौशाला के रुके अनुदान के संबंध में कैबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला और जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम से वार्ता की।
उन्होंने बताया कि उक्त गौशाला वर्ष 1974 से अस्तित्व में हैं और विगत 2 वर्षों से अनुदान के अभाव में पशुओं को जूझना पड़ रहा है। इस पर डॉ. कल्ला और कलेक्टर गौतम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए शीघ्र ही रुके अनुदान को जारी करने का आश्वासन दिया।