








बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वायरस के संक्रमण के खौफ के बीच बीकानेर में स्वयंसेवी संस्थाएं जरूरतमंदों की मदद के लिए दिन-रात जुटी हुई हैं। इसी क्रम रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन ने जरूरतमंदों की मदद के लिए उन्हें खाद्य संबंधी सहायतार्थ करते हुए अपने स्तर पर करीब 500 किट वितरण करने करने की पहल की है।
रोटरी मिड टाउन के आशीष चूरा ने बताया कि ऐसे परिवारों को एक हफ्ते का सूखा राशन उपलब्ध करवाने का जो बीड़ा उठाया गया वह फिलहाल लॉकडाउन की अवधि यानी 14 अप्रेल तक जारी रहेगा। अब तक 50 से अधिक परिवारों में यह राशन किट (प्रति किट लागत रु. 600/-) रोटरी मिड टाउन के 15 सदस्यीय टीम द्वारा राऊंड दी क्लोक वितरित की जा चुकी है।
Bikaner Lockdown : सेफ जोन बने बीकानेर पर कहीं मंडरा ना जाए खतरा!
Bikaner Lockdown को फेल करने वालों सावधान! आ रहे हैं ये बाइकर्स, देखें वीडियो…





