








बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस के चलते रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र व घड़सीसर क्षेत्र में रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों व श्रमिकों को 100 पैकेट खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
वितरण प्रोग्राम में बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा, रोहित अग्रवाल, रिषभ बोथरा, बंशीलाल रांका, मदनसिंह नारूका, राकेश चौधरी, गजेंद्रसिंह इत्यादि मौजूद रहे।
इस अवसर पर दिहाड़ी मजदूरों को व श्रमिकों को विश्वास दिलाया गया कि आप लोगों को भूखा नहीं सोने देंगे व एक सप्ताह से आपको फिर खाद्य सामग्री वितरित करेंगे। साथ ही आह्वान किया गया कि रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले उद्योगपतियों को भी इस पुनीत कार्य के लिए आगे आना चाहिए।
Bikaner Lockdown : विप्र फाउंडेशन वितरण करेगा 7 लाख मास्क
Bikaner Lockdown : बाफना स्कूल ने कलेक्टर को सौंपी 700000 ₹ की सहायता राशि





