








बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस से बचने के लिए इन दिनों देशभर में लॉकडाउन है। इस संकट की घड़ी में अनेक सामाजिक संस्थाएं अपना धर्म निभा रही है। इसी कड़ी में श्री प्रेमचंद तोलाराम बाफना चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आमजन व जरूरतमंदों की मदद के लिए कोरोना वायरस से लड़ने तथा आमजन की सहायता के लिए 700000 रुपए की सहायता राशि दी गई है।
श्री प्रेमचंद तोलाराम बाफना चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संचालित सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी के सीईओ डॉ पीएस वोहरा ने 700000 रुपए की सहायता राशि का चेक जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम को सौंपा। डॉक्टर वोहरा ने बताया कि इस सहायता राशि मैं बाफना स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं तथा प्रेमचंद तोलाराम बाफना चैरिटेबल ट्रस्ट दोनों की ओर से सहायता अंशदान है।





