Tuesday, April 22, 2025
HometrendingBikaner Lockdown : HOUR FOR NATION के इस जज्‍बे को सब कर...

Bikaner Lockdown : HOUR FOR NATION के इस जज्‍बे को सब कर रहे सलाम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ के चलते Bikaner Lockdown है। इस बीच जानलेवा वायरस से जंग के लिए बीकानेर की अनेक संस्‍थाएं मैदान में उतर चुकी है। इसी क्रम में HOUR FOR NATION संस्‍था की टीम चार्टर्ड एकाउंटेंट सुधीश शर्मा के साथ बीकानेर के एयरपोर्ट सहित पुलिस थानों को सेनेटाइज कर रहे हैं। उनका यह दौर बीते चार दिनों से निरंतर चल रहा है।

आपको बता दें कि यह वही संस्‍था है जो बीकानेर में अपने स्‍तर पर कई वर्षों से स्‍वच्‍छता अभियान भी चला रही है। पुलिस थानों को सेनेटाइज करने के काम में सीए सुधीश शर्मा के साथ शक्ति सिंह, वसीम राजा, मोहम्मद हसन, रामहंस मीणा सहित अन्‍य साथी जुटे हैं।

सीए सुधीश शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में हमारी संस्‍था भी सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर राहत कार्य में लगी हुई है। बीकानेर लॉकडाउन के बाद से यहां पुलिस, डॉक्‍टर, नर्स, पैरामे‍डिकल स्‍टाफ चौबीस घंटों हम सभी शहरवासियों की सुरक्षा में लगे हुए हैं। ऐसे में हमारा भी यह दायित्‍व बनता है कि हम उनकी सुरक्षा को पुख्‍ता करें। इसी ध्‍येय के साथ हम बीकानेर के पुलिस थानों को सेनेटाइज कर रहे हैं।

By-Suresh Bora

मन की बात/ लक्ष्‍मण रेखा नहीं लांघें, परेशानी के लिए मांगता हूं माफी : मोदी

Corona Alert : राजस्‍थान में अब तक 55 पॉजीटिव, 2 मौत, देखें पूरा अपडेट…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular