








जयपुर abhayindia.com कोरोना वायरस के कहर के बीच जयपुर शहर के रामगंज में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद शुक्रवार शाम 9 पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इनमें सुभाष चौक, रामगंज, कोतवाली, माणकचौक, ब्रहमपुरी, नाहरगढ़ व गलता गेट इलाके शामिल हैं।
आपको बता दें कि गुरुवार को रामगंज क्षेत्र में एक कॉरोना संक्रमित व्यक्ति मिला था। जानकारी के मुताबिक, 40 वर्षीय यह व्यक्ति 14 दिन पहले ओमान से लौटा था। ओमान से लौटने के बाद व्यक्ति को क्वारैंटाइन होना था, लेकिन वह दोस्तों से मिलता रहा, मस्जिद जाकर नमाज पढ़ता रहा और शहर में घूमता रहा। ओमान से लौटने के बाद सीएमएचओ और मेडिकल टीम ने इस व्यक्ति को क्वारेंटाइन में रहने के लिए कहा था, लेकिन वह न केवल परिजनों और खुद के बच्चों से मिलता रहा, बल्कि दोस्तों और रिश्तेदारों से भी मिला। वह नमाज पढ़ने रहमानिया मस्जिद भी गया, यहां नमाज पढ़कर कई लोगों से मिला।
Bikaner : खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी के लिए नोट कर लें ये नंबर, कलक्टर ने…
जानकारी के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आए 200 से ज्यादा लोग दहशत में आ गए। 24 मार्च को इसे बुखार आया, तो एसएमएस अस्पताल की कोरोना ओपीडी में हिस्ट्री और लक्षण देखकर उसे भर्ती कर लिया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पूरा क्षेत्र अति संवेदनशील घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही संक्रमित व्यक्ति के घर से 200 मीटर के एरिया को सील कर चप्पे-चप्पे को सैनिटाइज किया।
अनियमितताओं के चलते 7 दुकानों के लाइसेंस निलम्बित
Bikaner Lockdown : आवश्यक सामान लेने जा रहे हैं तो पहले पढ़े ये खबर…
कोरोना का दंश : ईसीबी के कार्मिकों की गहराई पीड़ा, तीन माह से नहीं मिला वेतन
कोरोना का कहर : कहीं बेजुबानों पर भारी न पड़ जाए Lockdown
बीकानेर : कालाबाजारी करने वालों के हाथ धोकर पीछे पड़ा सिस्टम, दिनभर…
कोरोना अलर्ट : बीकानेर में ऐप के जरिए घर-घर पहुंचेगा आवश्यक सामान
सिस्टम की बड़ी चूक : 5 जिलों का बॉर्डर कैसे पार कर गया यह वाहन ?
राजस्थान : राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए आई ये अच्छी खबर





