





बीकानेर abhayndia.com विश्वभर में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तमाम हुक्मरान चिकित्सा सहित अन्य इंतजाम के साथ-साथ प्रेरक संदेशों के माध्यम से भी आमजन को जागरूक कर रहे हैं। समाज के मौजिज लोग भी इस महामारी के खिलाफ चल रही जंग को जीतने के लिए सोशल मीडिया के जरिये प्रेरक संदेश जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। इसी क्रम में बीकानेर की एक वयोवृद्धा विमला शेखर सकसेना भी ऐसे ही एक प्रेरक संदेश (Stay Home Stay Safe) के जरिये लोगों को अपने घर में रहने की बात कही है।
अपने जीवन के अस्सी वसंत देख चुकी विमला शेखर सकसेना की ओर से जारी प्रेरक संदेश में लोगों से साफ कहा है कि वे घर में रहकर न केवल स्वयं, बल्कि परिवार, डॉग्स के बचाव के साथ-साथ समूचे समाज को सुरक्षित रख सकते हैं।
Rajasthan : कोरोना वायरस के खौफ के बीच बुधवार की सुबह लाई ये अच्छी खबर…
बीकानेर : कोरोना राहत कोष आज से शुरू करेगा राशन सामग्री का वितरण, कलक्टर कुमार…





