Friday, March 29, 2024
Hometrendingबीकानेर : कोरोना राहत कोष आज से शुरू करेगा राशन सामग्री का...

बीकानेर : कोरोना राहत कोष आज से शुरू करेगा राशन सामग्री का वितरण, कलक्‍टर कुमार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस के खौफ के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए शहर की अनेक संस्‍थाएं एवं समाजसेवी आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला के मार्गदर्शन से राजीव यूथ क्‍लब की ओर से गठित कोरोना राहत कोष ने 3 हजार परिवारों के लिए राशन सामग्री वितरण के लिए तैयार कर ली है। राशन सामग्री वितरण कार्यक्रम की प्रतीकात्‍मक शुरूआत जिला कलक्‍टर कुमारपाल गौतम बुधवार दोपहर 1 बजे आचार्यों की घाटी से करेंगे।

कोरोना से निपटने के लिए बीकानेर में बनाया वार-रूम

आपको बता दें कि कोरोना राहत कोष के संस्‍थापक महेंद्र कल्ला की देखरेख में बीकानेर के व्‍यापारियों ने कोरोना वायरस के कारण प्रभावित हो रहे जरूरतमंद परिवारों को एक महीने की राशन सामग्री देने का निर्णय किया है। कल्‍ला ने बताया कि बीकानेर के सभी 80 वार्डों के पार्षदों का सहयोग से राशन सामगी का वितरण जरूरतमंदों को किया जाएगा।

कोरोना राहत कोष के सदस्‍य रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) ने बताया कि अभी एक हजार परिवारों की सामग्री की पैकिंग कर दी गई है। शेष के लिए पैकिंग का काम जारी है। राशन सामग्री पैकेट में आटा, दाल, तेल, चाय पत्ती और चीनी सहित आवश्यक सामान होंगे।

कोरोना राहत कोष के बनाई गई टीम में अनिल कल्‍ला, रमेश कुमार अग्रवाल (कालू), सुशील थिराणी, प्रमोद खजांची, शिवरतन अग्रवाल (शिवजी), अशोक धारणिया, विक्‍की पुरोहित, वीर नाहटा नवरतन सिंगी, मनीष सोनी, हाजी लियाकत अली, जय अग्रवाल, राजेन्‍द्र अग्रवाल, विजय पिती, मोंटू, मदन श्रीमाली, जतिन यादव, राजू अक्‍कासर, डीपी सोनी, कपिल जैन, प्रवीण अग्रवाल, राजकुमार किराडू, शिवशंकर बिस्‍सा, इकबाल समेजा, गजेन्‍द्र सिंह राठौड शामिल हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular