








नई दिल्ली abhayindia.com भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 170 के पार निकल गई है। महाराष्ट्र में पांच और तथा चंडीगढ़ में एक नया मामला सामने आया है। चंडीगढ़ में ब्रिटेन से लौटी 23 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बीच, रेलवे ने यात्रियों की कमी को देखते हुए 20 मार्च से 31 मार्च तक 168 ट्रेनें बंद करने का फैसला किया है। इधर, ऐहतियात के तौर पर जम्मू के रघुनाथ मंदिर और दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में भी दर्शन बंद कर दिए गए हैं। राजस्थान में धारा 144 लगा दी गई है, वहीं, उत्तराखंड के हरिद्वार में जिला प्रशासन ने 31 मार्च तक गंगा आरती में आम लोगों के आने पर रोक लगा दी है। हालांकि इस दौरान आरती नियमित रूप से होती रहेगी। कोरोना वायरस के बढते संकट के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
कोरोना वायरस का असर न्यायालयों पर भी नजर आ रहा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि इस बात की पूरी कोशिश की जानी चाहिए कि जिला अदालतों में विचाराधीन कैदियों को पेशी पर न बुलाया जाए। जिले के जज यह तय करें कि अदालत के अन्य जरूरी काम भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही हों। पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि विदेश से आने वाले हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा, भले ही वह वीवीआईपी हो।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुविधाओं का जायजा लेते हुए कहा कि यहां सब ठीक चल रहा है। हम हालात को वैज्ञानिक और पेशेवर तरीके से संभालने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं। इस बीच बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों से जुर्माने के तौर पर 1 लाख 7 हजार रुपए वसूले हैं। यह कार्रवाई 100 से अधिक लोगों पर की गई है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, कोरोना वायरस अब तक करीब 173 देशों में फैल चुका है। बीते 24 घंटे में ही इस वायरस से दुनिया में 786 लोगों की मौत हुई है। इटली में सबसे ज्यादा 475 लोगों ने जान गई है। यह किसी भी देश में इस संक्रमण से मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस बीच राहत की बात यह है कि चीन में बुधवार को संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। जनवरी के बाद ऐसा पहली बार हुआ।
चुनाव आचार संहिता हटते ही जगी राजनीतिक नियुक्तियों की उम्मीद, 31 मार्च तक 50 हजार…





