बाड़मेर abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में रिफाइनरी (Refinery) का निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूरा करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वर्तमान में यहां पर 3800 कर्मचारी नियोजित हैं एवं पूरी पीक सीजन में यहां करीब 35 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। राजस्थान की यह रिफाइनरी देश में बनने वाली रिफाइनरियों में से सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। नौ मिलियन टन क्षमता की यह रिफाइनरी बनने के बाद राज्य का चहुंमुखी विकास होगा।
आपको बता दें कि सीएम गहलोत ने सोमवार को करीब सवा घंटे एचपीसीएल अधिकारियों के साथ रिफाइनरी के पूरे प्रोजेक्ट की विस्तृत बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि करीब एक चौथाई कार्य प्रगति पर है और करीब 20 हजार करोड़ के कार्यों की निविदा जारी की जा चुकी है एवं 3 हजार करोड़ रुपए अब तक व्यय हो चुके हैं।
एचपीसीएल के प्रबंधक निदेशक एम. के. सुराणा ने मुख्यमंत्री को निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेखर गायकवाड़ ने क्रूड ऑयल के रिफाइनरी में आने तथा तेल के रिफाइन होने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया। समीक्षा के बाद गहलोत ने कहा कि रिफाइनरी लगने से हजारों स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। कौशल विकास के जरिए युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे वे पेट्रो केमिकल क्षेत्र में अपना भविष्य संवार सकेंगे।
बीकानेर : स्कूलों के आसपास दुर्घटना संभावित बिन्दुओं की करें पहचान – जिला कलक्टर गौतम