








बीकानेर abhayindia.com भारतीय राष्ट्रीय ट्रांसपोर्ट कर्मचारी फैडरेशन इंटक के राष्ट्रीय चैयरमेन डॉ जी संजीवन रेड्डी, फैडरेशन के अध्यक्ष कृपाशंकर वर्मा ने फैडरेशन के उपाध्यक्ष हेमन्त किराडू को असंगठित क्षेत्र ऑटो रिक्शा व कार-जीप टैक्सी युनियन का ऑल इण्डिया का महामंत्री नियुक्त करने पर बीकानेर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर ऑल इण्डिया यूथ इंटक के महेन्द्र देवड़ा, इंटक के वरिष्ठ नेता शफी मोहम्मद, फैडरेशन के संयुक्त सचिव मदन पंवार, रमीज उस्ता, सीताराम चौधरी, मनीष मारू, कार-जीप टैक्सी के निजामुदीन क्यामखानी ने पिछले ४० वर्षो से इंटक के समति हेमन्त किराडू को असंगठित क्षेत्र में जो जिम्मेवारी दी है।
हमें पूर्ण विश्वास है कि पूरे भारत में इनकी अगुवाई में भारतीय राष्ट्रीय ट्रांसपोर्ट कर्मचारी फैडरेशन के ऑटो चालक व कार जीप चालकों की समस्याओं को लेकर उनकी समस्याओं का हल होगा, बीकानेर पहूंचने पर किराडू ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऑल इण्डिया में जो जिम्मेदारी व भरोसा इंटक के मसीहा डॉ जी संजीवन रेड्डी ने असंगठित श्रमिकों का अलग से सेल बनाकर मुझे जो जिम्मेवारी दी है मैं आगामी माह से पूरे भारत में असंगठित ट्रांसपोर्ट वर्कर्र्स को एकजुट करने में संघर्ष करता रहूंगा।
राजस्थान के सरकारी विभागों में 3 लाख पद खाली, मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा…
इंटक के वरिष्ठ नेता अब्दुल गफूर छोटू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि किराडू को पिछले ४० वर्षो से ऑटो श्रमिकों व कार जीप टैक्सी चालकों से जुड़े हुए है, समय-समय पर सरकार व हाईकोट, सुप्रिम कोर्ट से कई न्याय दिलाये हैं, राजस्थान के सभी जिलों से बधाई संदेश बीकानेर इंटक कार्यालय में पहूंच रहे हैं, हम सभी दिल से केन्द्रिय मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. जी. संजीवन रेड्डी व श्री कृपांशंकर जी का आभार व्यक्त करते हैं।
बिनानी कॉलेज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, सीनियर्स को दी भावभीनी विदाई
बीकानेर : लॉटरी के बाद अब शुरू हुआ शराब के कारोबार में साझेदारी का “खेल”
बीकानेर में नारी शक्ति बेचेंगी शराब, लॉटरी में आंवटित हुई आठ दुकानें
विप्र फाउंडेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन 21 व 22 को ऋषिकेश में, बीकानेर से…
मंत्री शेखावत के बयान से गहलोत सरकार में मची हलचल, बोले- इंतजार का फल मीठा…
जरूरी सलाह : घरेलू पशु, कुत्ते एवं बिल्लियां CORONA वाइरस के लिए खतरनाक नहीं हैं
राजस्थान : एमपी के विधायक आज “बाड़े” से निकलकर पहुंच रहे “श्याम” की “शरण” में…
बीकानेर : बैनर लोकार्पण से सिंधी महिलाओं ने किया चेटीचंड महोत्सव पखवाड़े का आगाज
…इसलिए रविवार को बीकानेर आएंगे सरकार के ये तीन मंत्री…





