Thursday, January 9, 2025
Hometrendingबीकानेर क्राइम : चाकू की नोक पर व्‍यवसायी के बेटे से करवा...

बीकानेर क्राइम : चाकू की नोक पर व्‍यवसायी के बेटे से करवा लिए देनदारी के कागजों पर हस्ताक्षर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com लेन-देन के विवाद को लेकर रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र के एक युवा व्यवसायी को सूनसान जगह पर ले जाकर चाकू की नोक पर देनदारी के कागजों पर हस्ताक्षर कराने का संगीन मामला व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज हुआ है।

बताया जाता है कि पीडि़त युवक मुकेश भूरा पुत्र कांतिलाल भूरा की यहां फड़ बाजार में दुकान है। डेढ महीने पहले वायदा कारोबार के सिलसिले में वह बल्लभ गॉर्डन निवासी प्रमोद खत्री के संपर्क में आया था। सौदेबाजी के दौरान पीडि़त मुकेश भूरा ने एक लाख रूपये भी प्रमोद खत्री दे दिये। अभी पिछले महीनेभर से प्रमोद खत्री उस पर दबाव बना रहा था कि तेरे 13 लाख रूपये बकाया है, जमा करवा दे नहीं तो ठीक नहीं रहेगा। अभी दो दिन पहले प्रमोद खत्री और उसका एक साथी मुकेश भूरा को चाकू की नोक पर अगवा कर ले गये और सूनसान जगह पर ले जाकर उससे देनदारी के कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिये।

बीकानेर क्राइम : व्यास कॉलोनी के इस कैफे में हुआ शर्मनाक मामला…

पीडि़त ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि प्रमोदी खत्री ने उसे थप्पड़ मारकर व चाकू दिखाकर उसकी गाड़ी की पीछे वाली सीट पर बैठा दिया तथा प्रमोद के एक साथ ने उसकी गाड़ी स्टेयरिंग संभाल ली तथा दूसरे साथी ने यश विज को गाड़ी से उतार दिया। परिवादी का आरोप है ये लोग उसे गाड़ी में बिठाकर आर्य हॉस्पिटल से आगे घड़सीसर रोड पर सूनसान जगह स्थित एक मकान पर ले गए। इस दौरान प्रमोद खत्री व उसके साथी ने थाप-मुक्कों से मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद प्रमोद खत्री ने उसको चाकू दिखाकर रूपए वसूलने की नीयत से एक कॉपी पर दबाव बनाकर यह लिखवाया कि प्रमोद खत्री उससे 13 लाख रुपए मांगता है तथा वह उसे 10 हजार रुपए प्रतिमाह अदा करता रहेगा।

अकादमियों के गठन और अध्यक्षों की घोषणा को लेकर मंत्री डॉ. कल्ला ने कही ये बात…

परिवादी का आरोप है कि यह लिखवाकर उससे उसका नाम लिखवा लिया तथा पूरे घटनाक्रम का वीडियो प्रमोद के दोस्त ने अपने मोबाइल में बनाया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 323, 341, 365, 384 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बीकानेर : डॉ. जी.एल. मीणा होंगे एसपी मेडिकल कॉलेज के नए प्राचार्य

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular