वेंलिगटन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट का पहला दिन बारिश से बाधित हो गया। हालांकि भारत ने चाय तक पांच विकेट पर 122 रन बना लिए थे। अजिंक्य रहाणे 38 और ऋषभ पंत 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल और हनुमा बिहारी मात्र 101 रनों के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए। टीम इंडिया को इस स्थिति में लाने में सबसे खास भूमिका न्यूजीलैंड के 6 फीट और 8 इंच लंबे तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने निभाई। जैमीसन ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही टीम इंडिया की मजबूत बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी। टीम इंडिया के शुरुआती 5 विकेट में से 3 विकेट जैमीसन ने चटके। इनमें भारतीय कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी के विकेट शामिल हैं।
जैमीसन ने चेतेश्वर पुजारा को विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों कैच कराया। पुजारा 42 गेंदों पर 11 रन बनाए। इसके अगले ओवर की पांचवीं गेंद पर जैमीसन ने विराट कोहली का विकेट ले लिया। विराट 7 गेंदों पर 2 रन ही बना सके। इसके बाद जैमीसन ने हनुमा विहारी को भी बीजे वाटलिंग के हाथों कैच कराकर अपना तीसरा शिकार किया। विहारी ने 7 रन बनाए।