








बीकानेर abhayindia.com नोखा रोड स्थित श्री गणेश धोरा मंदिर में रविवार को सवा मणी, छप्पन भोग के साथ विशेष पूजा-अर्चना और हवन किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

आयोजन से जुडे सत्यनारायण भोजक ने बताया कि आज सबसे पहले भगवान श्रीगणेश का विशेष श्रंगार किया गया। इसके बाद विशेष पूजा-अर्चना और सवा मणी व छप्पन भोग चढाया गया। इसके बाद गुरु महाराज शिवभगवान सारस्वत के सान्निध्य में हवन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी। इस मौके पर मंदिर परिसर में विशेष सजावट की गई। श्रदधालुओं के आने का सिलसिला सुबह से शाम तक चलता रहा।


भारतीय प्रशासनिक सेवा के 30 अधिकारियों के हुए तबादले, बीकानेर के तीन अधिकारी बदले, देखें सूची





