








नई दिल्ली abhayindia.com कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा के साथ लोधी एस्टेट के बूथ पर अपना वोट डाला। रेहान ने पहली बार वोट दिया। वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी ने औरंगजेब लेन के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। समाचार एजेंसियों के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा के लिए 70 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक 19.37 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इधर, पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान बृज पुरी में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। जेटी सीपी ईस्टर्न रेंज आलोक कुमार ने कहा, मतदान के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त व्यवस्था है। सभी वरिष्ठ अधिकारी इस क्षेत्र में गश्त करने वाली सेना के साथ हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में पीसीआर और क्यूआरटी तैनात हैं। शाहीन बाग के ठोकर नंबर 8 स्थित स्कूल में बने मतदान केंद्र पर सुबह 6 बजे से ही वोट डालने के लिए लोग लाइन में लग गए थे। ऐसा ही नजारा बाटला हाउस के रिवर व्यू पब्लिक स्कूल में स्थित मतदान केंद्र में नजर आया। यहां भी करीब एक किलोमीटर से ज्यादा लंबी लाइन है।
भाजपा का आरोप- ऊर्जा मंत्री बिजली कंपनी की भाषा बोल रहे, …तो करेंगे आंदोलन





