बीकानेर abhayindia.com रौनक रॉयल एनफील्ड एवं रणबांकुरा क्लब ऑफ बुलेट की ओर से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बीकानेर गंगाशहर रोड़ स्थित रॉयल एनफील्ड के शो रूम से एक बाइक रैली निकाली जाएगी। यह रैली शो रूम से रवाना होकर बदरासर में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय तक जाएगी।
शो रूम के निदेशक जुगल राठी ने बताया की विधार्थियों को निःशुल्क खेल सामग्री वितरित की जाएगी। इसमें क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल इत्यादि का सामान सम्मिलित है। चूंकि वर्तमान में मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग होने के कारण बच्चों में खेलने के प्रति जागरूकता का अभाव पाया गया है। उसी के तहत यह एक सन्देश देने के लिए पहल की गई है।
आज से चारों प्रहर इसलिए कड़ी सुरक्षा में रहेगा बीकानेर, बॉर्डर पर भी हाई अलर्ट…