








बीकानेर abhayindia.com शहर के कई वार्डों में बदहाल पड़ी सफाई व्यवस्था के विरोध में कांग्रेसी पार्षद प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार सुबह चौखूंटी पुल पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आमजन के विरोध के चलते कांग्रेसी पार्षदों ने जाम खोल दिया।
कांग्रेस पार्षद जावेद पडिहार ने कहा कि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और महापौर दोनों ही उद्घाटन समारोहों में लगे हुए हैं, इन्हें बदहाल शहर से कोई सरोकार नहीं है। शहर की सफाई व्यवस्था में नगर निगम प्रशासन द्वारा भेदभाव किया जा रहा है और हमने कई बार ज्ञापन व मौखिक में महापौर व निगम आयुक्त से वार्डों में सफाईकर्मी बढ़ाने की मांग कर चुके है, लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। शहर में केवल सफाई ही नहीं, बल्कि रोड लाइट व्यवस्था भी बदतर है। इसके बावजूद मंत्री और महापौर उनसे बात तक नहीं कर रहे। पडिहार ने आज लगाए गए जाम को ट्रेलर बताते हुए कहा कि अभी फिल्म बाकी है।





