Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर की आशा पारीक को जयपुर में मिला ये अवार्ड...

बीकानेर की आशा पारीक को जयपुर में मिला ये अवार्ड…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राजधानी जयपुर में रविवार को आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में बीकानेर की आशा पारीक को विविधता में एकता राष्ट्रीय सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया। आशा पारीक ने समाज सेवा एवं स्लम एरिया में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।

कुछ दिनों पूर्व गंगानगर रोड़ पर रहने वाली झुग्गी झोपड़ियों की काजल और उस की बहन पूनम के स्ट्रीट लाइट के पढाई कर मंडा इन्जीनियरिंग कॉलेज में पढने के हुनर को सब के सामने लाकर उन्हें शिक्षा के लिए सहायता पहुंचाने में मददगार साबित हुई।

बीकानेर : वार्ड 56 से शुरू हुआ ’प्लास्टिक मुक्त वार्ड’ अभियान

पारीक बीकानेर में प्रायः सब्जी के ठेलों पर प्लास्टिक कि थैली बन्द करने के लिए उन से हाथ जोड़कर प्लास्टिक को बन्द करने का अनुरोध करती देखी जाती है। फ्री में कपड़े के थेले वितरित कर प्लास्टिक की थैली का उपयोग नहीं करने का निवेदन करती हैं। महिलाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं महिला उत्थान के लिए इन्हें पूर्व में भी कई सम्मान मिल चुके हैं।

बीकानेर में सीएए के समर्थन में भाजपा ने कराए हस्‍ताक्षर, मिस्‍ड कॉल…

बीकानेर में राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी : …तभी महिलाएं बन सकेंगी सशक्‍त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular