बीकानेर abhayindia.com गुरू गोविन्द सिंह जयन्ती पर हिन्दू जागरण मंच द्वारा विशाल हिन्दू सम्मेलन जेल रोड़ स्थित खरनाड़ा मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वन्दना व दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिक्ख सन्त सुरेन्द्र सिंह, हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त संयोजक जेठानन्द व्यास थे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संघ प्रचारक नन्दलाल जोशी थे। इस अवसर पर सिक्ख सन्त सुरेन्द्र सिंह ने गुरू गोविन्द सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला ।
जेठानन्द व्यास ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा उद्देश्य हिन्दूओं को अपने धर्म के प्रति जागरूक करना है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से हिन्दूओं में एकता की भावना जागृत होगी। इसके पश्चात् गुरू गोविन्द सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए और मां भारती के दरबार में महाआरती की गई। बाद में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें नगर के अनेक कलाकारों ने देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुतियां दी।