








जयपुर abhayindia.com राजस्थान कांग्रेस शनिवार को एक बार फिर जयपुर में सड़कों पर उतरेगी। केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस राजधानी जयपुर में सुबह 10 बजे से शहीद स्मारक से लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय तक पैदल मार्च (Foot march) निकालने जा रही है। इस पैदल मार्च में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रभारी अविनाश पांडे सहित कई मंत्री और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
कांग्रेस के अनुसार, यह पैदल मार्च सीएए, एनआरसी, एनआरपी और देश में बढ़ती महंगाई सहित केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ निकाला जा रहा है। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता एक सप्ताह के भीतर शनिवार को दूसरी बार केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर रहे हैं। इससे पहले बीते रविवार को भी सीएए, एनआरसी के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ सर्वदलीय पैदल शांति मार्च निकाला गया था। आपको यह भी बता दें कि शनिवार को ही कांग्रेस का स्थापना दिवस भी है। पैदल मार्च के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण होगा और स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
बीकानेर : शहर में अतिक्रमणों पर सख्ती बरतने की हिदायत, कलक्टर ने निर्देश दिये…





