








जयपुर abhayindia.com आरपीएससी (RPSC) व्याख्याता भर्ती परीक्षा अपने निर्धारित समय यानी 3 से 13 जनवरी के बीच ही आयोजित होगी। मुख्यमंत्री कार्यालय में मंगलवार को भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ हुई वार्ता के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है।
बीते काफी समय से व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री कार्यालय में सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ वार्ता की। इसके बाद शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि व्याख्याता भर्ती परीक्षा अपने तय समय पर होगी।
सरकार का मानना है कि जुलाई 2020 से प्रारंभ होने वाले नए शैक्षणिक सत्र में रिक्त पदों पर व्याख्याता उपलब्ध हो सके, इसके लिए वर्तमान में चल रही 5000 पदों की व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 का आयोजन के समय पर ही किया जाएगा। आपको बता दें कि बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि आगामी सितंबर माह में नवीन व्याख्याता भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी इससे वर्तमान सत्र में अध्ययनरत छात्र भी नई भर्ती के लिए पात्र हो पाएंगे।
विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व पदाधिकारी देवकॄष्ण कौशिक का निधन





