








बीकानेर abhayindia.com नागरिकता संशोधन कानून के शुक्रवार की शाम कांग्रेस के आव्हान पर सर्व समाज की ओर से केन्द्र सरकार के खिलाफ निकाली गई विरोध रैली के बाद उपद्रव मचाने वाले तत्वों के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद जांच पड़ताल में जुटी कोटगेट पुलिस मौका स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर उन्मादियों की तस्दीक करने में जुटी है, इसके अलावा मौके पर मौजूद चश्मदीद गवाहों के बयान भी दर्ज किये जा रहे है।
पुलिस ने उन्माद में शामिल रहे कई अराजक तत्वों को चिन्हित भी कर लिया है, जिन्होने भीड़ की आड़ लेकर माहौल बिगाडऩे के लिये उपद्रव मचाया था। मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर चंद्रभान ने कहा कि पुख्ता रूप से तस्दीक होने के बाद मुलजिमों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा।
जानकारी में रहे कि शुक्रवार की शाम रैली के बाद कलक्टरी से निकले उपद्रवियों की भीड़ ने सादुर्ल सर्किल से तांडव मचाना शुरू कर दिया, इस दौरान लाठियों से कारों, टेक्सियों और दुपहियां वाहनों में तोडफ़ोड शुरू कर दी, फुटपाथी दुकानों का साजों सामाज सड़क पर बिखेर दिया, एक इलेक्ट्रिक की दुकान में घुस कर तोडफ़ोड़ और महिलाओं से अभद्रता की।
इससे शहर में माहौल तनाव पूर्ण हो गया, ऐसे में शांति व्यवस्था कायम करने के लिये पुलिस को भारी जाब्ते के साथ पैदल मार्च निकालना पड़ा। वहीं कोटगेट पुलिस ने चौतीना कुआं निवासी जयदेव पुत्र किशनलाल तंवर की रिपोर्ट पर उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, रिपोर्ट में बताया गया है कि सार्दुल सिंह सर्किल पर उसकी चाय की दुकान है। शुक्रवार को विशेष समुदाय की ओर से रैली निकाली गई।
जिसकी अगुवाई साजिद एवं जावेद कलर कर रहे थे। करीब साढ़े चार बजे रैली शामिल करीब 15-20 लोग दुकान में घुस गए और तोडफ़ोड़ कर सामान बिखेर दिया। आरोपियों ने सामान लूट लिया व गुल्लक से रुपए निकाल ले गए। आरोपियों को रोकने की कोशिश की उन्होंने जयदेव आदि के साथ मारपीट की। इसके बाद आरापी जय भैरुंनाथ इलेक्ट्रोनिक्स में घुसे और वहां भी तोडफ़ोड़ करने के बाद प्रतापसिंह, विनोद कुमार के ऑटो, जगदीश कुम्हार, महावीर प्रसाद व दीपक तंवर की कार में के शीशे तोड़कर नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





