








जयपुर/ बीकानेर abhayindia.com प्रदेश की कांग्रेस सरकार अभी अपने एकसाल के शासनकाल का जश्र मना में व्यस्त है, वहीं दूसरी सत्ता के गलियारों में सरकार के खिलाफ माहौल गरम होता नजर आ रहा है। सूत्रों के अनुसार राजस्थान में गहलोत सरकार एक बार फिर से मुश्किलों में आ सकती है।
इस बार कांग्रेस के विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में हैं। इनमें पहली बार निर्वाचित हुए विधायकों की शिकायत है कि प्रदेश के कई मंत्री उनकी बातों के नहीं सुन रहे हैं। उन्होने कुछ ऐसे मंत्रियों के नाम भी बताए हैं जो उन्हे तरजीह ही नहीं दे रहे है।
सत्ता से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि गहलोत सरकार के मंत्रियों से आहत करीब दर्जनभर विधायकों ने अपना अलग गुट बना लिया है, जो अपनी नाराजगी कांग्रेस हाईकमान तक पहुंचा चुके है। कांगे्रस हाईकमान को भेजे शिकायती पत्र में इन विधायकों ने स्पष्ट तौर पर लिखा है कि मंत्री उनकी सुनवाई नहीं करते तो अफसर नए विधायकों को तज्जवो नहीं दे रहे हैं।
बीकानेर : बीकेईएसएल के खिलाफ परकोटे में धरने से हुआ आंदोलन का आगाज…
खबर है कि राजस्थान की सत्ता में पहली बार नाराज विधायकों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ एक आनौपचारिक गुट खड़ा कर लिया है, जो लगातार मिटिंगे आयोजित कर आगे की रणनीति बना रहे है। सत्तारूढ दल के कई नेता भी इन विधायकों के साथ जुगलबंदी निभा रहे है, इन नेताओं का कहना है कि गहलोत सरकार में आधा दर्जन मंत्री ऐसे है जो विधायको और पार्टी नेताओं को तरजीह नहीं देते, चाटूकारों की घेराबंदी में घिरे रहते है।





