Sunday, April 20, 2025
Hometrendingअबकी बार खास रहेगा पंचायत चुनाव, गांवों में बढी सियासी गर्मी...

अबकी बार खास रहेगा पंचायत चुनाव, गांवों में बढी सियासी गर्मी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पंचायत राज चुनावों के लिये लॉटरी की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही हाडकंपाने वाली सर्दी में अंचल के गांवों में पंचायतीराज चुनाव की गर्माहट तेज होने लगी है। गांव-गुवाड़ व सार्वजनिक स्थलों पर अलाव पर तपते ग्रामीणों की हथाई में सरपंची का चुनाव मुख्य मुद्दा बना है। गांवों में सरपंच पद के दावेदारों को लेकर जहां अटकलें लगाई जाने लगी है। वहीं आरक्षण की लॉटरी के कयास भी चर्चा का मुख्य विषय बना है।

गत चुनाव में आरक्षण से इस बार किस की बारी है। इसका आंकलन भी किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण किस आरक्षण में कौन चुनाव लड़ेगा और कौन बाजी मार सकता है। इस पर भी ग्रामीण एक दूसरे से जिरह करने में लग जाते हैं। हालांकि अभी चुनाव की ना तो तारीखें घोषित हुई है और ना ही आरक्षण की लॉटरी निकलने का दिन तय हुआ है, लेकिन ग्रामीण चौपाल में चुनावी रंगत जोर-शोर से छाने लगी है।

जानकारी में रहे कि पंचायतीराज चुनाव अबकी बार बहुत कुछ खास रहेगा। प्रत्याशियों को आवंटित होने वाले चुनाव चिन्‍ह को लेकर इस बार निर्वाचन विभाग ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। इसके तहत बोतल के निशान को हटा दिया गया है। इस स्थिति में चुनाव के दौरान शराब की खपत भले होती रहे, लेकिन बोतल का नामो-निशान नहीं रहेगा। बोतल के निशान को हटाने के अलावा इस बार पंचायत चुनाव में तालीम की अनिवार्यता को भी खत्म कर दिया गया है। इससे चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों को शैक्षणिक प्रमाण पत्र के लिए नहीं भटकना पड़ेगा।

गत चुनाव में सरकार की ओर से शैक्षणिक अनिवार्यता लागू करने के कारण कई सरपंचों को तो चुनाव जीतने के बाद भी पद गंवाना पड़ा था। पंचायत चुनाव में खर्च की सीमा भी निर्वाचन विभाग ने निर्धारित कर दी है। इसके तहत सरपंच पद के प्रत्याशी 50 हजार, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य का चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी क्रमश: 75 हजार व डेढ़ लाख रुपए खर्च कर सकेंगे। मतदान के बाद संबंधित प्रत्याशियों को पंद्रह दिन के भीतर खर्च का ब्यौरा भी निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के अनुसार पहले सरपंच पद के प्रत्याशी के लिए आठवीं उत्तीर्ण की योग्यता अनिवार्य थी, लेकिन इस बार इसकी बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है। चुनाव करवाने को लेकर आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया लॉटरी निकालने का दौर शुरू हो गया है। इसके तहत बुधवार को नोखा और पांचू ग्राम पंचायतों की लॉटरी नोखा उपखंड अधिकारी कार्यालय में निकाली गई।

बीकानेर : पीबीएम अस्पताल में फिर गिरा छत का प्लास्टर, इस बार …

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular