








बीकानेर abhayindia.com राजमागों से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों से हादसे की आशंका के बावजूद भी पुलिस मूकदर्शी बनी हुई है। जानकारी में रहे कि नोखा रोड़, पूगल रोड़, गजनेर रोड़, बीछवाल रोड़ समेत जिले से जुड़े तमाम राजमार्गो पर सुबह से रात तक बजरी, जिप्सम और चारे से ओवरलोड वाहनों का आवागमन जारी रहता है।
इन ओवरलोड वाहनों से संभावित हादसों की आशंका को लेकर जागरूक संगठनों द्वारा कई बार पुलिस प्रशासन को अवगत करवाया, लेकिन पुलिस की अनदेखी के चलते इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। जानकारी में रहे कि ओवरलोड वाहनों से जिले में लगातार हादसों हो रहे फिर भी वाहनों की ओवरलोडिंग पर कोई सख्ताई नहीं दिखाई जा रही है।
रैली में जाने के लिए कांग्रेस पर अर्थ का संकट !
बीकानेर : ईमानदारी का ऐसा परिचय, हो रही है हर ओर तारीफ …
विराट कोहली ने इसलिए विलियम्स की काटी पर्ची…





