Monday, December 23, 2024
Hometrendingबीकानेर : बागियों को गले लगाया, अब भितरघातियों पर कार्यवाही में जुटी...

बीकानेर : बागियों को गले लगाया, अब भितरघातियों पर कार्यवाही में जुटी भाजपा-कांग्रेस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com निकाय चुनाव में बगावत कर खुली चुनौति देने वाले बागियों के खिलाफ निष्कासन की कार्यवाही करने के बजाय उन्हे गले लगाने वाली भाजपा और कांग्रेस ने अब भितरघातियों के खिलाफ कार्यवाही तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी में रहे कि निकाय चुनावों की सियासी जंग में शहर के तकरीबन दो दर्जन वार्डो में भाजपा प्रत्याशियों को भितरघात के कारण हारना सामना करना पड़ा था, वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों को भी अनेक वार्डो में भितरघात के कारण हार का सामना करना पड़ा।

सूत्रों की मानें तो भाजपा और कांग्रेस के कई नामी नेता भी भितरघातियों की लॉबी में सक्रियता से जुटे थे। निकाय चुनावों में भाजपा रणनीतिकारों में शामिल रहे एक पार्टी पदाधिकारी के मुताबिक भितरघात के कारण भाजपा को करीब छह वार्डो में हार का सामना करना पड़ा,वरना निकाय चुनावों में भाजपा 44 वार्डो में जीत दर्ज करवाती। जबकि कांग्रेस के रणनीतिकारों का कहना है कि निकाय चुनावों में करीब दो दर्जन वार्डो में पार्टी प्रत्याशियों को भीतरघात के कारण पटखनी खानी पड़ी।

बीकानेर : संविदाकर्मी की मौत पर बवाल, कॉलेज और मॉर्चरी के आगे प्रदर्शन

इस मामले को लेकर शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ.सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा है कि निकाय चुनावों में भितरघात करने वालों के खिलाफ शिकायत मिलने पर पार्टी के निर्देशनुसार कार्यवाही की जायेगी। उधर, कांग्रेस ने भी निकाय चुनाव में भितरीघात करने वाले पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली है। फिलहाल पार्टी की अनुशासन समिति निकाय चुनाव में भितरीघात करने वाले पार्षदों व नेताओं के खिलाफ जांच में जुटी है। समिति की रिपोर्ट जल्द मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई संभव है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular