Monday, December 23, 2024
Hometrendingपंचायत चुनाव को लेकर इस तिथि से लागू होगी आचार संहिता, खर्च...

पंचायत चुनाव को लेकर इस तिथि से लागू होगी आचार संहिता, खर्च सीमा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राज्‍य सरकार में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। चुनाव को लेकर आगामी 25 दिसंबर से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है। इस संबंध में प्रदेश के प्रशासनिक सुधार विभाग ने फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी है। अब मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलने का इंतजार है।

जानकारी के अनुसार, आदर्श आचार संहित संभवत: 25 दिसंबर से 7 फरवरी तक प्रभावी रहेगी। आचार संहिता राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने के साथ ही लागू हो जाएगी। इस बीच, राज्य निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता लागू होने से पूर्व आदेश जारी कर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए चुनाव में अधिकतम खर्च की सीमा तय कर दी है।

आयोग के आदेश के अनुसार, जिला परिषद सदस्य के लिए ड़ेढ लाख रुपए, पंचायत समिति सदस्य के लिए 75 हजार रुपए और सरपंच के लिए 50 हजार रुपए अधिकतम खर्च सीमा तय की गई है। किसी भी प्रत्याशी की खर्च सीमा से संबंधित शिकायत परिणामों के 15 दिन के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी या उसके द्वारा प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी।

पाकिस्तान जा रहा पानी मिलेगा राजस्थान को, पीएम मोदी ने किया था एलान

पोटाश, सोडियम और लिथियम से ऐसे बदलेगी बीकानेर की तकदीर!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular