जयपुर/जोधपुर abhayindia.com राजस्थान के क्रिकेटप्रेमियों को जल्द ही आईपीएल मैच (IPL match) की सौगात मिल सकती है। आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के आयोजन को लेकर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत (RCA President Vaibhav Gehlot) ने गुरुवार को जोधपुर के बरकतुल्ला खान स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ आईपीएल मैनेजर राजीव खन्ना सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और इंटरनेशनल पिच क्यूरेटर भी साथ रहे।
वैभव गहलोत ने बताया कि बरकतुल्ला खान स्टेडियम जेडीए के पास है। इस स्टेडियम को बीसीसीआई के नियमों के तहत तैयार करने में क्या काम कर सकते हैं इस पर बातचीत हुई है। इंटरनेशनल पिच क्यूरेटर तापेश चटर्जी भी साथ आए हैं। उनके अनुसार, पिच और ग्राउंड को वापस तैयार करना पड़ेगा। लिहाजा पहले बीसीसीआई के नियमों के तहत आरसीए जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के साथ एमओयू करेगा। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल क्रिकेट मैचों का आयोजन यहां हो सकता है।
आपको बता दें कि आरसीए में लंबे समय तक चली खींचतान के बाद गत वर्ष राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल के मैच कराए गए थे। तब डॉ. सीपी जोशी आरसीए के अध्यक्ष थे।
पीबीएम अस्पताल के 6 चिकित्सकों का कोटा हुआ तबादला, कुल 13, देखें सूची…