बीकानेर abhayindia.com चोरों ने शहर में धमाल मचा रखा है। हर रात बंद मकानों को निशाना बना रहे चोरों पर काबू पाने में पुलिस नाकाम बनी हुई है। सर्दी गहराने के साथ ही बढी चोरी की वारदातों के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा दावा कर रहे है कि चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी प्रयास किये जा रहे है लेकिन हकीकत यह है कि शहर में रात को पुलिस की गश्त ही नजर आती, ऐसे में चोरों के मौज लगी है।
सोमवार की रात भी बंगलानगर के एक बंद मकान में हुई चोरी की वारदात में अज्ञात चोर जेवरात और नगदी समेट ले गये। पुलिस के अनुसार बंगलानगर निवासी संतोष देवी पत्नी रमेश कुमार ब्रह्मण ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 23 नवम्बर को वह अपने परिवार के साथ बहन से मिलने सीकर गई थी।
25 नवम्बर जब वापिस अपने घर लौटी तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ पड़ा और अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा है। फिर पता चला कि उसके मकान में चोरी हुई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।