बीकानेर abhayindia.com बीकानेर के पुलिसकर्मियों की एक पहल की चर्चा पूरे शहर में हो रही है।बीकानेर महिला थाने के पुलिसकर्मियों की ओर से थाने में खाना बनाने वाली एक महिला की दोहिति का बुधवार को मायरा भरा गया है।
थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि महिला पुलिस थाने में खाना बनाने का काम करने वाली पूना देवी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। पूना देवी की बेटी सुनिता देवी ने अपनी बेटी भारती को जन्म देने के बाद इस संसार को छोड़कर चली गई और उसके बाद पिता ने भी भारती को छोड़ दिया।
इसके बाद से भारती व उसकी बहन अपनी नानी पूना देवी के साथ रह रही है। पूना देवी की स्थिति यह है कि उसका खुद का घर नहीं है, किराये के मकान में रहकर भारती व उसकी बहन का पालन-पोषण किया और पढ़ाया लिखाया। पूना देवी 28 नवम्बर को भारती की शादी करने जा रही है। पूना देवी की आर्थिक स्थिति को देखते हुए बीकानेर महिला पुलिस थाने के स्टाफ ने मिलकर मायरा भरा।
बीकानेर नगर निगम उपमहापौर चुनाव : कांग्रेस से पडिहार-परमानंद, भाजपा से पंवार ने भरा पर्चा
मनोज माचरा ने बताया कि मायरे में उपहार सहित 1 लाख 51 हजार रुपए भरा गया। इस मौके पर एडीशनल एसपी पवन कुमार मीणा व थाने की पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।