Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर महापौर चुनाव : मतदान की प्रक्रिया शुरू, कांग्रेस प्रत्‍याशी अंजना सहित...

बीकानेर महापौर चुनाव : मतदान की प्रक्रिया शुरू, कांग्रेस प्रत्‍याशी अंजना सहित…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर निगम के महापौर चुनाव को लेकर नगर निगम सभागार में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतदान शुरू होने के साथ ही सबसे पहले कांग्रेस प्रत्याशी अंजना खत्री मतदान करने निगम पहुंची। उनके बाद चार कांग्रेस पार्षद भी मत देने पहुंचे हैं। अब तक अंजना खत्री, शिवशंकर बिस्‍सा, सुरेन्‍द्र सिंह, आनंद सिंह, सुनील गेदर, मेहनाज सहित आठ पार्षद मतदान कर चुके हैं।

को बता दें कि नगर निगम का दर्जा मिलने के बाद मंगलवार को बीकानेर को पहली बार महिला महापौर मिलेगी। महापौर के चुनाव के लिए सुबह 10 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई जो दोपहर 2 बजे तक नगर निगम सभागार में चलेगी। मतदान के ठीक बाद मतणना होगी और परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

महापौर पद के लिए भाजपा ने सुशीला कंवर और कांग्रेस ने अंजना खत्री को अपना प्रत्याशी बनाया है। महापौर चुनाव में नगर निगम क्षेत्र के 80 वार्डों से निर्वाचित पार्षद मतदान करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बताया कि मतदान स्थल पर केवल पार्षद ही प्रवेश कर सकेंगे। मतदान स्थल पर मोबाइल, बीडी-सिगरेट, गुटखा, आदि ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। मतदान स्थल से दो सौ मीटर तक बेरिकेडिंग की गई है।

राजस्‍थान : … लो अब शुरू हो गई 25000 सहकारी संस्थाओं के चुनाव की तैयारी

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular