








बीकानेर abhayindia.com अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर रॉयल एनफील्ड कम्पनी द्वारा आयोजित सबसे बड़े आयोजन राइडर मेनिया 2019 #RiderMania में बीकानेर से गोआ के लिए 9 राइडर्स का ग्रुप हुआ रवाना हुआ है। रौनक रॉयल एनफील्ड शो रूम के संचालक जुगल राठी ने स्वंय इनकी हौसला अफजाई के लिए आकर इनका उत्साहवर्धन किया।
रौनक रॉयल एनफील्ड शो रूम के प्रबन्धक पंकज पारीक ने बताया की बीकानेर से गोआ के लिए हमारे राइडर्स क्लब रणबांकुरा की तरफ से लोकेश सिंह सांखला, नितेश पांडे, कुनाल शर्मा, रॉनी, विश्वेन्द्र सिंह, केशव, पंकज दैया व रविंद्र सिंधु बीकानेर से रवाना हुए है और जोधपुर नागौर से भी अन्य राइडर्स हमारे क्लब के साथ जुड़ेंगे कुल 25 सदस्यों का ग्रुप इस इवेंट में जायेगा जो कि हर साल गोआ में आयोजित होता है पूरे विश्व से लगभग 2 लाख राइडर्स यहां विश्व के अलग-अलग क्षेत्रो से आते है। रौनक रॉयल एनफील्ड शो रूम के सेल्स मैनेजर राजेन्द्र पंवार ने राइडर्स को झंडी दिखाकर रवाना किया।
बीकानेर में बाड़ेबंदी, मुश्किल से कट रही इंतजार की घड़ियां
बीकानेर क्राइम : ऑनलाइन ठगों को पकडऩे में पुलिस के हाथ खाली
बीकानेर : भीनासर के नवरतन से जुड़े थे मुंबई ड्रग्स तस्करों के तार!
बीकानेर : मुख्यमंत्री गहलोत ने किया महावीर रांका का सम्मान
बीकानेर : बस-ट्रक टक्कर मामले में 9 मृतकों की हुई शिनाख्त





