Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : भाजपा की ये महिला प्रत्‍याशी पहले “अपनों” के, और अब...

बीकानेर : भाजपा की ये महिला प्रत्‍याशी पहले “अपनों” के, और अब विरोधियों के आई निशाने पर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर निगम चुनावों में भाजपा के टिकट पर पार्षद का चुनाव लडने वाली मीना आसोपा की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। पहले तो चुनाव के दौरान आसोपा अपनी ही पार्टी कुछ नेता और कार्यकर्ताओं की ओर से की गई ’कार सेवा’ से परेशान थी, अब विरोधी पार्टी कांग्रेस ने भी उनकी मुश्किलें बढा दी है।

bikaner election news
bikaner election news

वार्ड 64 के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी मीना आसोपा के खिलाफ़ अपने गुंडा तत्वों के साथ जबरन बूथ पर घुसकर माहौल को खराब करने, मतदाताओं से अभद्र व्यवहार करने, पुलिस और आम जनता के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने तथा शाम 6 बजे बूथ पर घुस कर ईवीएम मशीनों को हाईजैक करने का प्रयास के आरोप लगाए हैं। क्षेत्र के निवासियों ने पुलिस महानिरीक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला आरक्षी अधीक्षक को ज्ञापन देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग भी की गई है।

आपको बता दें कि मीना आसोपा को भाजपा खेमे से महापौर पद का दावेदार भी माना जाता है, लिहाजा इसी के चलते इस चुनाव के दौरान उनके राजनीतिक विरोधी भी मुस्‍तैदी से सक्रिय हो गए। ताज्‍जुब की बात तो यह रही कि उनका प्रत्‍यक्ष-अप्रत्‍यक्ष विरोध करने वालों में विरोधी पार्टी से ज्‍यादा खुद की पार्टी के शुभचिंतक ज्‍यादा रहे। आसोपा ने इस आशय की शिकायत पार्टी के उच्‍च पदाधिकारियों तक पहुंचाई भी है।

बीकानेर नगर निगम चुनाव : 80 वार्डों में बूथवार मतदान की देखें सूची

बीकानेर नगर निगम चुनाव : 80 वार्डों में किनके बीच हैं मुकाबला, देखें पूरी सूची…

बेनीवाल-चौधरी पर हुए हमले का मामला ऐसे पहुंचा मोदी-शाह के पास…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular