Friday, January 17, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर नगर निगम चुनाव : सट्टा बाजार की रिपोर्ट ने उड़ा रखी...

बीकानेर नगर निगम चुनाव : सट्टा बाजार की रिपोर्ट ने उड़ा रखी है कांग्रेस-भाजपा की नींदे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  नगर निगम चुनावों को लेकर चल रही सियासी कशमकश के बीच सट्टा बाजार की ताजा रिपोर्ट ने भाजपा और कांग्रेस के रणनीतिकारों की नींदे उड़ा रखी है। सट्टा बाजार का आंकलन है कि ताजा माहौल में दोनों में ही पार्टियों तीस-पैंतीस के अंदर सिमट रही है।

इसलिए दोनों के भावों में भी ज्यादा फर्क नहीं है। सट्टा बाजार से जुड़े सूत्रों की मानें तो अस्सी वार्डो के लिये हो रही चुनावी जंग में भाजपा के तीस-पैंतीस ही ऐसे प्रत्याशी है जो जीतने की स्थिति है, वहीं कांग्रेसी खेमें में जीतने वालें प्रत्याशियों का आंकड़ा तीस-बत्तीस के बीच अटका हुआ है। इनके अलावा दस-बारह ऐसे वार्ड है जहां निर्दलीय और भाजपा-कांग्रेस के बागी उम्मीदवार जीत की पॉजिशन में है।

देशनोक हादसा : मृतकों की हुई शिनाख्त, डॉ.कल्ला पहुंचे ट्रोमा सेंटर

महाराष्ट्र सियासी संकट : महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की तैयारी? शिवसेना सुप्रीम कोर्ट ….

सट्टा बाजार की रिपोर्ट के मुताबिक गंगाशहर के चार ऐसे वार्ड है जहाँ कांग्रेस प्रत्याशी पुख्ता तौर पर जीत की पॉजिशन में है। जबकि जय नारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र से जुड़े तीनों वार्डो में भाजपा प्रत्याशियों बड़ी जीत तय मानी जा रही। इधर जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे प्रत्याशियों की सांसे फुल रही है। हर रोज समीकरण बनते बिगड़ते जा रहे है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी कशमकश में उलझ गए है। सबसे ज्यादा उन वार्डो में प्रत्याशियों को जोर लगाना पड़ रहा है जहां पर बागियों ने जमी जमाई बिसात को गड़बड़ कर दिया। भाजपा ने जहां ऐसे वार्डो में ताकत झोंकने के लिए अपने जिम्मेदार नेताओं को लगा दिया है।

बीकानेर नगर निगम चुनाव : मुकाबला फंसता देख छूटने लगे पसी

बीकानेर : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया 13 व 14 नवंबर को बीकानेर में

वहीं काग्रेस ने भी ऐसे वार्डो में ज्यादा मेहतन करने की रणनीति बनाकर प्रचार तेज कर दिया है। दस वार्ड ऐसे है जहां पर बागी के आगे दोनों ही प्रत्याशी वोटों की सेंधमारी बचाने की जुगत में लगे हुए है। इन वार्डो में अगर बागी या निर्दलीय ने वोटों का बिगाड़ा ज्यादा कर दिया तो वह मजबूत समझने वाले को पटखनी भी दे सकता है। .जिन वार्डो में भाजपा-कांग्रेस को जोर लगाना पड़ रहा है वहां पर एक वजह भीतरघात की भी सामने आ रही है। कुछ जगह पर मौजूदा पार्षद प्रत्याशी के टेढ़े चल रहे है तो कुछ जगह पर वार्ड के मजबूत पार्टी के कार्यकर्ता टिकट नहीं मिलने पर मैदान में कुद गए जो अब दिक्कत खड़ी कर रहे है ऐसे में मुकाबले रोचक बन गए है।

बीकानेर में टिड्डी दल का फिर हुआ हमला, किसानों ने ऐसे किया संघर्ष, देखें वीडियो…

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular