बीकानेर abhayindia.com जिले में टिड्डी दल के हमले ने किसानों को एक बार फिर मुसीबत में डाल दिया है। एक दिन पहले निकटवर्ती गांव खारा, हुसंगसर में टिड्डी दल के हमले ने किसानों की फसलों का काफी नुकसान पहुंचा दिया है। हालांकि किसानों ने टिड्डी दल को रोकने के लिए पीपे-थालियां बजाकर काफी जतन किया, लेकिन वे अपने खेतों को नुकसान से नहीं बचा पाए।
आपको बता दें कि बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर के बॉर्डर एरिया में लगातार हो रहे टिड्डी दल के हमले ने किसानों को हैरान-परेशान कर दिया है। हाल में बिन मौसम हुई बरसात ने भी किसानों की मुसीबतें बढा रखी है, अब लगातार टिड्डी दल के हमले ने किसानों की कमर ही तोड दी है। किसानों ने जिला प्रशासन से टिड्डी दल के हमले से प्रभावित क्षेत्रों का तुरंत प्रभाव से निरीक्षण कर नुकसान की भरपाई कराने की मांग की है।