








बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर निगम के चुनावों की तेज हो रही सरगर्मियों के बीच प्रत्याशियों के जीत के दावे भी सामने आने लगे हैं। वार्ड 44 से बतौर भाजपा प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरने विजय सिंह राजपूत ने बताया कि वे सेवा के ध्येय को लेकर ही चुनाव लडने का मन बनाया है। मैं पिछले पांच दशक से अपने वार्ड क्षेत्र के निवासियों के हर सुख-दुख में साथ रहा हूं। उनसे मेरे व्यक्तिश: संबंध है, इसलिए मुझे विश्वास है कि विजय हमारी ही होगी।
वर्तमान पार्षद नरेश जोशी के चुनाव मैदान से हटने के सवाल पर विजय सिंह कहा कि उनके परिवार से मेरे पारिवारिक संबंध रहे हैं। पिछले चुनाव में नरेश जोशी को जिताने में हमने कोई कमी बाकी नहीं रखी। इस चुनाव में वे मेरा साथ दे रहे हैं। उन्होंने बीते पांच साल में केवल अपने ही नहीं, बल्कि आसपास के अन्य वार्डों में भी विकास कार्य करवाए हैं, मैं भी उनकी तरह विकास के रथ को आगे बढाऊंगा।
भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह ने कहा कि इस चुनाव में प्रत्याशी की छवि सबसे अहम रोल अदा करेगी। आज के समय में जनता बहुत पढी-लिखी और समझदार है, वो अच्छे-बुरे को पहचानती है, इसलिए मुझे विश्वास है कि मुझे इस चुनाव में जनता का पूरा सहयोग मिलेगा।
बीकानेर नगर निगम चुनाव : 80 वार्डों में किनके बीच हैं मुकाबला, देखें पूरी सूची…





