रांची। भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका टीम को तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पारी और 202 रनों के विशाल अंतर से हराकर कई नए कीर्तिमान रच दिए हैं। विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप (3-0) करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
चौथे दिन उसे मैच जीतने के लिए केवल 2 विकेट की दरकार थी, जो दिन के दूसरे ओवर में ही हासिल कर लिए। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी महज 133 रनों पर ऑलआउट हो गई। लुंगी नगिडी आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। आखिरी दोनों विकेट शाहबाज नदीम ने चटकाए। इससे पहले भी अफ्रीकी टीम पहली पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी और 162 रनों पर ही सिमट गई थी।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी 497/9 रनों के विशाल स्कोर पर घोषित की थी। इस पारी में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार दोहरा शतक जमाया, वहीं अजिंक्य रहाणे ने शतकीय पारी खेली।