Sunday, April 20, 2025
Hometrendingदीपावली पर नहीं चलेगी अंधेरगर्दी, कलक्‍टर ने बीकेइएसएल कम्पनी सहित इन्‍हें दिए...

दीपावली पर नहीं चलेगी अंधेरगर्दी, कलक्‍टर ने बीकेइएसएल कम्पनी सहित इन्‍हें दिए निर्देश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने दीपावली के त्योहार पर शहर में विद्युत व्यवस्था चाक-चौबंद हो, इसके लिए सभी प्रयास करने के संबंधित विद्युत कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में गौतम ने स्ट्रीट लाइट की समीक्षा की और नगर निगम, नगर विकास न्यास बीकेइएसएल कम्पनी को स्वीच वायर सुलभ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कम्पनी के अधिकारियों से कहा कि शहर में दीपावली पर्व पर पावर कट नहीं होना चाहिए। साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की स्कूल, अस्पताल और अन्य सरकारी महकमे, जिनके ऊपर बिजली की लाइन है, उसका सर्वे करते हुए लाइन सिफ्ट करने की कार्यवाही की जाए।

शहर में बदले गए बिजली मीटरों की होगी जांच

जिला कलक्टर ने कहा कि शहर में कम्पनी ने जो बिजली के मीटर बदले है, उसके बाद बिजली बिल में राशि ज्यादा आने की शिकायतें मिल रही है। उन्होंने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियन्ता से कहा कि बदले गए इन मीटरों की रेण्डमली जांच करें। उन्होंने कहा कि जांच में बिजली के ये मीटर गलत साबित होते है, तो कम्पनी से राशि वसूली जायेगी। उन्होंने कहा कि यह जांच तर्थ पार्टी से करवाई जाए।

उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने मलेरिया, डेंगू व अन्य मौसमी बीमारियों के बारे में जानकारी लेकर निर्देषानुसार आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिए। साथ ही, फॉगिंग के कार्य को लगातार मॉनिटरिंग करते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के भी निर्देष दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्होंने खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले के विरूद्ध चल रहे अभियान को जारी रखने के निर्देश दिए और कहा कि बड़े प्रतिष्ठानों की भी जांच की जाए।

शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो

गौतम ने शहर के कुछ क्षेत्र में गंदे पानी की आपूर्ति पर नाराजगी जताई और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिए कि किसी कारणवश गंदे पानी की शिकायत मिलती है, तो विभाग को तुरन्त कार्यवाही करनी चाहिए। सिस्टम को ठीक करने के दौरान प्रभावित क्षेत्र में टैंकरों के माध्यम से शुद्ध पानी पहुंचाया जाए।

पार्किंग स्थल विकसित हो

जिला कलक्टर ने रतन बिहारी पार्क तथा लक्ष्मीनाथ मंदिर में नए पार्किंग स्थल विकसित करने के संबंधित विभाग को निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि ये पार्किग स्थल पीपीपी मोड में दिए जाए। इसके लिए शीघ्र ही प्लानिंग कर, कार्य को मूर्त रूप दिया जाए। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारी से कहा कि प्राईवेट फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों को दीपावली पर बोनस दिलवाना सुनिश्चित करे।  इसके लिए उन्होंने कहा कि श्रम विभाग के अधिकारी फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों से बोनस मिलने या नहीं मिलने के बारे में बातचीत करे। उन्होंने रसद विभाग के अधिकारी से कहा कि फैक्ट्रियों घरेलू गैस सिलेण्डर का उपयोग हो रहा है या नहीं इसकी जांच नियमित हो।

ग्राम पंचायत शेरेरां हुई पॉलीथिन मुक्त

जिला स्वच्छता मिशन (ग्रामीण) द्वारा सिंगल यूज  प्लास्टिक कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति बीकानेर की ग्राम पंचायत शेरेरां पॉलीथिन से मुक्त हो गई है। इस संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्लास्टिक का हम उपयोग नहीं करने का संदेश दिया और एक स्वच्छता संदेश पर कपडे़ का थैला जारी किया। बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रदीप के गवांडे, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी, भारतीय सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी अभिषेक सुराणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

पूर्व मंत्री को नहीं माना नागरिक, आरटीआई के तहत नहीं दी सूचना, अब हुआ ये आदेश…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular