बीकानेर abhayindia.com दिवाली के सीजन में मिलावटी एवं दुषित मावे से बनी मिठाईयों एंव खाद्य पदार्थो की जांच के लिये निकली स्वास्थ्य महकमें की टीम ने सोमवार को सुदर्शना नगर में बालाजी मिष्ठान भंडार की फैक्ट्री में दबिश दी,अचानक पहुंची स्वास्थ्य महकमें की टीम को देखकर फैक्ट्री संचालक और मौके पर काम कर रहे हलवाईयों मे हड़कंप सा मच गया।
सीएमएचओं डॉ.बीएल मीणा की अगुवाई में पहुंची स्वास्थ्य महकमें की टीम ने सुर्दशना नगर में आर्य होस्पीटल के पीछे बनी फैक्ट्री में दस्तक देकर मावा, मिठाई और खाद्य पदार्थो की सैंपलिंग लेनी शुरू की तो फैक्ट्री संचालक के परिजनों ने शोर-शराबा मचाना शुरू कर दिया, उनका आरोप था कि झूठी शिकायतों के आधार पर फैक्ट्री में छापा मारा गया है। जबकि सीएमएच डॉ.बीएल मीणा ने कहा कि किसी तरह की शिकायत के कारण नहीं बल्कि त्यौहारी मौके पर नियमित रूप से चल रहे शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत फैक्ट्री में जांच कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के तहत फैक्ट्री से मावे और मिठाईयों के सैंपल लिये गये है, जिन्हे जांच के लिये प्रयोगशाला भिजवाया जायेगा।